Happy New Year Quotes in Hindi

आज हम आपके लिए नव वर्ष के शुभ अवसर पर Happy New Year Wishes in Hindi 2024 लेकर आए है | जिससे आप अपने प्रियजनों को नये साल की ढेरों बधाइयाँ दे सकते हैं और नया साल हर्षोउल्लास के साथ मना सकते हैं।इसीलिए हम आपके लिए Happy New Year Wishes in Hindi लेकर आए है आशा करते हैं कि यह नया साल आपके लिए मंगलमय होगा और आपका जीवन खुशियों से भर देगा। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए

Happy New Year Wishes in Hindi

Happy New Year Wishes in Hindi
नव वर्ष की शुभकामनाए

पत्ते झड़ते हैं पतझड़ के महीने में।
आपको नववर्ष मुबारक हो जनवरी के महीने में।।


हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year


Happy New Year Quotes
Happy New Year Quotes

उगता हुआ सूरज लाली दे आपको,
खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको,
हम रहें या न रहें इस दुनियां में,
आने वाला साल हर खुशी दे आपको।।


हर फूल मुबारक हो हर साल मुबारक हो।
हम हों या ना हों इस दुनियाँ में नया साल मुबारक हो।।


Happy New Year Quotes In English

New Year Wishes in Hindi
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं


नया वर्ष आया गुलजार बनके,
आपको मुबारक हो नया साल गले का हार बनके।


New Year Wishes in Hindi
न्यू ईयर की शुभकामनाऐं

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!


दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं


Hindi New Year Wishes
हैप्पी न्यू ईयर

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझड न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।


Happy New Year Wishes in Hindi
नव वर्ष की हार्दिक बधाईया

चाँद को चाँदनी मुबारक हो, फूलों को खुशबू मुबारक हो,
हमारी ओर से आप सभी को नया साल मुबारक हो।


आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!


नये साल की शुभकामनाएँ

नये साल की शुभकामनाएँ
Happy New Year message in hindi

आया नया वर्ष खुशिया मनाइए,
हर घडी मोड़ पर आप मुस्कारिये।


आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिलें रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से.
Happy New Year in Advance


Happy New Year message in hindi
हैप्पी न्यू ईयर

मछली को English में कहते हैं Fish,
हम आपको बड़ा करते हैं Miss,
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish,
इसलिए सबसे पहले आपको,
कर रहे हैं दिल से Wish !
Happy New Year


नए वर्ष में नए वर्ष की कहानी,
मुबारक हो तुमको ये जनवरी सुहानी।


नये साल का संदेश
नये साल का संदेश

हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष की मंगलकामनाएं!


नव वर्ष की पावन बेला पर,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


पति-पत्नी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

पति-पत्नी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नये साल के मंगलमय संदेश

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला !
नया साल मुबारक


जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा.!
Happy New Year


 New Year Wishes to Husband & Wife
पती और पत्नी को न्यू ईयर की शुभकामनाऐं

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!


New Year Wishes for  Husband & Wife
नव वर्ष की शुभकामनाए

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


“फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए”


हैप्पी न्यू ईयर 2024 स्टेटस

 Happy New Year Status
हैप्पी न्यू ईयर 2024 स्टेटस

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी को याद करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!


New Year Status in Hindi
हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस

बारिश की बूंदों में आपकी परछाई सी लगती है,
कानों में गूंजती शहनाई सी लगती है,
आप है तो अपनापन लगता है,
वरना सीने में सांसें भी पराई सी लगती हैं.
आपको नया साल मुबारक हो


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!


New Year Wishes in Hindi
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशी के आँसू रुकने ना देना,
गम के आँसू बहने ना देना,
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जायेगी,
मगर ये प्यारा रिश्ता कभी टूटने ना देना।
Happy New Year


दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you


Happy New Year Ki Shubhkamnaye For Friends

Happy New Year Ki Shubhkamnaye For Friends
नव वर्ष की मंगलकामनाए प्यारे दोस्त

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईयों से
हर ख्वाहिश, हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराईयों से
नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं


हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले
Happy New Year कहते हैं.


Best Happy New Year Wishes
New Year Ki Shubhkamnaye For Friends

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना


मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year


New Year Ki Shubhkamnaye For Friends
दोस्तों को नये साल की मंगलकामनाए

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में
आपके सारे ग़म आपसे दूर हों,
आपकी जिंदगी ख़ुशियों से भरपूर हो और
ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे।
आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाऐ।


पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्तों से बनता है कोई खास
जैसे कि आप, मुबारक हो आपको ये नया साल
हैप्पी न्यू इयर


Happy New Year Wishes in Hindi for Girlfriend

  Happy New Year Wishes for girlfriend
New Year Wishes for girlfriend

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको


भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।


तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
Happy New Year


नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
हैप्पी न्यू इयर


Happy New Year wishes image For girlfriend
New Year wishes image For girlfriend

जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये
नये साल की शुभकामनाऐं !


फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
Happy New Year


दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you


सलाम तेरी मुरव्वत को मेहरबानी को,
मिला इक और नया सिलसिला कहानी को!
Happy New Year


Happy New Year Wishes for Boyfriend in Hindi

Happy New Year Wishes for Boyfriend in Hindi
नव वर्ष की शुभकामनाए फॉर बॉयफ्रेंड्स

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


नए साल में तू फिर से संभल
गलत काम में न तू करना पहल
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल


सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको का नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


New Year Wishes for Boyfriend in Hindi
New Year Wishes for Boyfriend in Hindi

ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना
गम के आसूँ बहने ना देना
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना
Happy New Year


भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्यों की आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल
हैप्पी न्यू ईयर


जब भी ये नया साल आया
जुबां पर तेरा ही नाम आया
छुपते छुपाते मिलते है तुमसे
नया साल मोहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया


Happy New Year Wishes For Mummy & Papa

Happy New Year Wishes For Mummy & Papa
माँ-पापा को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए

ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमां कहते हैं,
जिसके प्यार का कभी अंत नहीं,
उसे मां कहते हैं.
Love You Mom


मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
Happy New Year Papa


New Year Wishes For Mummy
हैप्पी न्यू ईयर मॉम

दुनिया का हर इंसान बदल सकता है
लेकिन मां कभी नहीं बदल सकती।
हैप्पी न्यू ईयर मॉम


माँ ही असली दुनिया है
क्या तारीफ करूंगा मेरी माँ की
उसने तो मुझे जन्म दिया है
हैप्पी न्यू ईयर मेरी प्यारी माँ!


Happy New Year Wishes for Father
नव वर्ष की मंगलकामनाए पापा

खुशियों के दीप जलते रहें
आप यूं ही मुस्कुराते रहें
हैप्पी न्यू ईयर पापा
आप सदा सपने सजाते रहे।


आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इससे बड़ी शोहरत
मेरे लिए क्या होगी
नववर्ष की बधाई हो


कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!


Happy New Year Shayari in Hindi

 Happy New Year Shayari 2024 in Hindi
New Year Shayari in Hindi

चांदनी सपनों की, धूप आशाओं की, हर पल खुशियों की, यही दुआ है नए साल की.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


नया साल, नया सवेरा,
हर सपना हो आपका पूरा।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


लम्हा -लम्हा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा


Happy New Year Shayari in hindi
न्यू ईयर शायरी हिंदी में

रात का चाँद सलाम करे आपको
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको


चंद्रमा के चांदनी से स्नान करो,
तारों के संग झूमकर नाचो,
हर सपने को पंख लगाओ,
आकाश को छूने को दौड़ो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
नए साल कि शुभकामनाये


Leave a Comment