Happy Lohri Wishes In Hindi

Happy Lohri Wishes In Hindi – अगर आप भी लोहड़ी के शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम इस लेख में लोहड़ी की शुभकामनाए ,कोट्स लेकर आए हैं| इन चुनिंदा संदेशों को आप अपने दोस्त,परिजनों को भेज सकते हैं।

Happy Lohri Wishes In Hindi

Happy Lohri
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम
हैप्पी लोहड़ी


दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं


हम आपके दिल में रहते है
इसलिए हर गम सहते है
कोई हमसे पहले न कह दे आपको
इसलिए सबसे पहले ही आपको Happy Lohri कहते है


Lohri Wishes In Hindi
Lohri Wishes In Hindi

फिर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी
लोहड़ी की लख लख बधाइयां


मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri


हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
लोहड़ी की शुभकामनाएं


Happy Lohri Quotes in Hindi

Happy Lohri Quotes in Hindi
लोहड़ी की लख लख बधाइयां

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना


पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार
लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्या,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार


लोहड़ी का प्रकार, जिंदगी का अंधकार मिटाए
इसी कामना के साथ आओ मिलकर
लोहड़ी का त्यौहार मनाए
हैप्पी लोहड़ी


Happy Lohri Quotes
लोहड़ी की शुभकामना

चाँद को चांदनी मुबारक
दोस्त को दोस्ती मुबारक
मुझको आप मुबारक
और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक


लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो


लोरी का प्रकाश
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो
हैप्पी-लोहड़ी


Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi

Quotes Lohri in Hindi
लोहड़ी मुबारक

तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डालें रंग
हो जायें सब संग-संग और उड़ायें पतंग
लोहड़ी का त्यौहार


आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ


हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले ना कह दे आपको
इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते हैं


Happy Lohri Wishes in English

Happy Lohri Wishes In Hindi For Friends

Happy Lohri Wishes In Hindi for Friends
Happy Lohri Wishes In Hindi For Friends

सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
Happy Lohri 2023


मीठे गुड में मिल गया तिल
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल
आपके जीवन में आये हर
दिन सुख और शांति
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी


Lohari Wishes For Friends In Hindi

लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
वैसे-वैसे आपके दुखों का अंत हो


लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Lohri Wishes For Your Friends
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना की जिए
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं


न सोना चाहिए
ना चांदी चाहिए
लोहड़ी के त्यौहार में
हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए
हैप्पी लोहड़ी प्यारे दोस्त


हैप्पी लोहड़ी
देखी हमारी यारी
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी
इसे कहते है हुशियारी
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
लोहड़ी की शुभकामनाये


Lohri Wishes For Parents in Hindi

Lohri Wishes For Parents in Hindi
लोहड़ी मुबारक

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम
हैप्पी लोहड़ी


आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ


गुड़ हम है और तील हो आप
मिठाई हम है और मिठास हो आप
हर दिन हम करते हैं आपका जाप
लोहड़ी आते और नाम आपके लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत
Happy Lohri


Happy Lohri Wishes In Hindi For Parents

Happy Lohri For Parents in Hindi
लोहड़ी की लख लख बधाइयां,

No tear, No fear खाओ मूंगफली और फूले
आपको सबसे पहले लोहड़ी की बले बले


गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी


जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे आपके दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे
हैप्पी लोहड़ी


Happy Lohri Wishes Status in Hindi

Happy Lohri Wishes Status in Hindi
Happy Lohri Wishes Status in Hindi

फिर आगया मौसम मक्की दी रोटी और सरसों दे साग का
सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्योहार
wishing a wonderful colorful lohri


इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी


आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ


Lohari Status In Hindi Text

Lohri  Status in Hindi
हैप्पी लोहड़ी

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा संदेश
आपको “हेप्पी लोहड़ी” विश करने आया हूँ


लोरी का प्रकाश
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो
हैप्पी-लोरी


हम आप के दिल मे रहते है
इसलिए हर गम सहते है
कोई हम से पहले ना कह दे आप को
इसलिए एक दिन पहले ही आप को हैप्पी-लोरी कहते है


Happy Lohri Funny Jokes in Hindi

Happy Lohri Funny Jokes in Hindi
Happy Lohri Funny Jokes in Hindi

इस लोहड़ी के साथ धोखा मत खाओ
क्योंकि बहुत सारी डुप्लिकेट इच्छाएँ साझा की जाती हैं
मैं आपको आने वाले वर्ष के लिए 100% वास्तविक
लोहड़ी शुभकामनाएं भेज रहा हूं


अंकल- बेटा क्या करते हो?
अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब
लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं


अपने दोस्त पिंटू को भागते हुए देख चिंटू ने पूछा- तू भाग क्यों रहा है?
पिंटू (भागते हुए)- भाई यार, जब से मैंने तेरी भाभी से कहा है कि
दिल चीर कर देख तेरा ही चेहरा दिखाई देगा
तब से चाकू लेकर पीछे पड़ी है


Lohri Funny Jokes
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाए

मैं आपको मूंगफली और गुड़ से भरा एक ट्रक भेज रहा हूं
क्योंकि यह लोहड़ी का समय है और उत्सव का समय है
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं


जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा


लड़की: मैं अपने पापा की परी हूं
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं
लड़की: पारा..?
ये क्या है..?
लड़का : मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है😂


Greeting Lohri Messages in Hindi

Greeting Lohri Messages
हैप्पी लोहड़ी

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें


लोहड़ी इस साल का पहला त्यौहार है
और यह समृद्धि और विकास का प्रतीक है
आपको उत्सव, खुशी और अच्छाई से
भरी लोहड़ी की शुभकामनाएं


मैं कामना करता हूं कि
यह लोहड़ी आपके जीवन की सभी
लोहड़ियों में सबसे सुंदर हो
आप अपने आस-पास
अत्यधिक खुशी और अच्छाई से धन्य हों


Lohri Messages in Hindi
Lohri Messages in Hindi

काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी
और धूम से मनाएं हम सब लोहरी
हैप्पी लोहरी


गुड़ की मिठास और मूंगफली के कुरकुरे
यह साल आपके लिए शानदार रहे
आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं


Day by Day तेरी खुशियाँ हो जाये Double
तेरी जिंदगी से Delete हो जाये सारे Trouble
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart and Fit
दुआ करते है कि
तेरे लिये ये लोहड़ी त्योंहार हो Super Duper Hit
Happy Lohri


Happy Lohri Wishes for Family in Hindi

Happy Lohri Wishes for Family in Hindi
Happy Lohri Wishes for Family in Hindi

आपको उन लोगों के साथ एक उत्सव
और हर्षित लोहड़ी की बधाई
जिन्हें आप सबसे अधिक प्यार करते हैं
हैप्पी लोहड़ी टू माय डियर


लोहड़ी पर्व की पावन बेला में
यही हमारा शुभ संदेश
हर दिन आये आपके जीवन में
लेकर खुशिया विशेष
Happy Lohri


लोहड़ी का उत्सव आपके और आपके प्रियजनों के
लिए खुशियों और मुस्कुराहट से भरा हो
आपको हंसी और प्यार से भरी लोहड़ी की शुभकामनाएं


Happy Lohri Wishes In Hindi For family

Happy Lohri  for Family
Happy Lohri for Family

लोहड़ी वह समय है जब हम उत्सव
परिवार और दोस्तों से घिरे होते हैं
आपको सभी के साथ एक धन्य और
सुंदर लोहड़ी की शुभकामनाएं


लोहड़ी के दिन हर घर जगमगाये और
हर दिल खुशी में डूब जाए। आशा है
लोहड़ी हम सब के जीवन में नए रंग भर जाए


नयी लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
लोहड़ी मुबारक


Leave a Comment