Happy Children’s Day Wishes in Hindi | बाल दिवस पर कोट्स

Happy Children’s Day Wishes – 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाएगा, बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है| इस दिन उनका जन्म हुआ था| चाचा नहरु के अनमोल विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए बाल दिवस पर कोट्स, शायरी लेकर आए है| आप परिजनों को Happy Children’s Day Wishes भेज शकते है

बाल दिवस पर कोट्स हिंदी में | Bal Diwas quotes in Hindi

रोने की वजह न थी, न हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा
तो बचपन का जमाना था
Happy Children’s Day


सूरज रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


बचपन है ऐसा खजाना, जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना, वो खेलना, कूदना और खाना,
और मौज-मस्ती में इठलाना
Happy Children’s Day


एक सुकून की तलाश में ना जाने
कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये
और हमने ज़िन्दगी संभाल ली।


हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे
Happy Children’s Day


हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था
सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था..!!


एक बचपन का ज़माना था,
होता जब खुशियों का खज़ाना था,
चाहत होती चाँद को पाने की,
पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था।


झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम


सूरज रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Children’s Day Status

याद आता है वो बीता बचपन
जब खुशियाँ छोटी होती थी
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना
तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.


बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती
यारों के संग पुरे दिन बलखाना
Happy Children’s Day


बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं उसे कैसा
भी आकार दो, वह उसी तरह बनते हैं


जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
Happy Children’s Day


हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा,
लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है


ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी


अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें उन्हें
प्रोत्साहित करें और फिर अपने निर्णय
लेने के लिए उन्हें स्वायत्तता दें
Happy Children’s Day


बाल दिवस शायरी 2023

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना..!!


बचपन में पूछते थे, बड़े होकर क्या बनोगे,
और हम डॉक्टर, इंजीनियर बनते थे,
काश आज फिर से कोई इक बार पूछ ले,
हम फिर से बच्चे बनना चाहते है।


ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना.


जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता..!!


फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
हैप्पी बाल दिवस


सभी बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है,
उन्हें कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बन जाते है।
Happy Children’s Day


आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद..!!!
Happy Children’s Day


Bal Diwas Wishes for Friend’s

देश की प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
हैप्पी चिल्ड्रेन डे


झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम..!!


हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते
और गीत ख़ुशी के गाते है
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे
“बाल दिवस की सुभकामना “


बच्चों को हमेशा प्यार की जरूरत होती है
खासकर जब वह कोई गलती करें।
हैप्पी चिल्ड्रेन डे


बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा..!!


बच्चे संवेदनशील और मासूम होते है,
वो ईश्वर के छोटे स्वर्गदूत है
और मानव जाति का भविष्य।
बालदिवस की शुभकामनाऐ


Children’s Day Shayari Photo

सबही के मन के चहेते थे चाचा नेहरू,
बालकों को खूब हंसाते थे चाचा नेहरु,
उनके प्रति दिल में उमड़ा है प्यार,
वे देते थे बच्चों को स्नेह अपार..!!


हम है इस देश के बच्चे,
हम नही है अक्ल के कच्चे,
हम आंसू नही बहाते है,
क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे।


हर बालक का था पंडित नेहरु से अनूठा नाता,
यही प्यार आजकल स्कूलों में बाल दिवस है कहलाता


मैडम आज न डांटना हमको
आज हम खेलेंगे और गायेंगे
साल भर हमने किया है इंतजार
आज हम फिर एक बाल दिवस मनाएगे


हमारे बचपन का वह दिन
मै बहुत याद करता हू
बचपन यु ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है |


Wishes Children’s Day Quotes in Hindi

हर बच्चा यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर,
अभी तक मनुष्य से निराश नहीं हुआ है


आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.


हर बच्चा एक कलाकार है
समस्या यह है कि एक बार
जब हम बड़े हो जाते हैं तो
कलाकार बने नहीं रहते


दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई


हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहना
पुरे साल हमने आपकी सुनी है
आज है आपको हमारी बात को सुनना


टीचर टीचर, आज ना कुछ कहना हमको,
आज हम खूब मौज उड़ाएंगे,
साल भर तो आपकी हमनी सुनी,
आज हम बाते आपको अपनी बताएँगे


Jawaharlal Nehru’s Birthday Shayari

बहुत खूबसूरत था वो बचपन
जो आज भी यादआता है,
बच्चों के साथ होने पर
ये दिल फिर बच्चा बन जाता है


चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम
बाल दिवस मुबारक


बच्चे होते जैसे स्वर्ग का फूल,
कभी नहीं करते कोई भूल,
इनके जीवन को आधार देकर,
बेहतर कल बनाना न जाना तुम भूल


बच्चे होते हैं उभरते सितारे,
रखो उनका तुम खूब ख्याल,
एक बार जो निखर गए ये,
दुनिया के लिए बनेंगे मिसाल


नेहरु का है जन्म दिन,
आज सारे बच्चे आएगे,
नेहरू जी को फूल गुलाब से,
आप हम बच्चे सब महकाएँगे


Jawaharlal Nehru Birthday Quotes in Hindi

दिल को हमेशा बच्चा बनाए रखिए,
छोटे छोटे ख्वाब सजाए रखिए,
चाहे जितना कर लो ऊंचाई हासिल,
अपने पैर धरती पर सदा जमाए रखिए


बच्चे होते हैं इस देश और समाज का भविष्य,
इसलिए उन्हें सही परवरिश देना जरूरी है.


वों दादी माँ की कहानी थी
राजा रानी का फसाना था
बरखा में कागद की नाव थीं
बालपन में वह हर मौसम सुहावना था
बाल दिवस की बहुत बहुत बधाई


बच्चों की प्यारी मुस्कान पर फिदा होता है सारा जहान,
क्योंकि उनके सिर पर हमेशा हाथ रखता है भगवान


आज है बाल दिवस यह भुला न देना,
भूलकर भी आज के दिन हमें रुला न देना


Leave a Comment